देश -विदेश

लोकसभा : महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना में हुआ समझौता…निकाला ये फार्मूला

मुंबई। एनडीए की सहयोगी दल शिवसेना ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सीटों पर समझौता कर लिया है। शिवसेना को समझौते के तहत कुल 48 सीटों में से 23 सीटें मिलीं, जबकि बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।



बीजेपी-शिवसेना के बीच गठबंधन की जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारे बीच विचारों का मतभेद रहा है लेकिन हम विचारधारा के दृष्टिकोण से एक दूसरे से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब कुछ लोग इकठा होकर राष्ट्रवाद पर भरोसा करने वालों को निशाना बना रहे हैं, तो राष्ट्रवाद में भरोसा रखने वाले दलों की जिम्मेदारी बन जाती है वे भी एक हों। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना के बीच गठबंधन तय हो गया है, जिसमें शिवसेना 23 सीटों पर और बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की जिलेवार प्रभारी पदाधिकारियों, विधिक टीम, टीम शक्ति तथा ट्रेनिंग टीम की नियुक्ति…देखें सूची…

Back to top button
close