महामंत्री जानेंगे कार्यकर्ताओं के दिल का हाल

रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आए हुए हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन,युवा,महिला मोर्चा सहित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर दिशा निर्देश दे रहें हैं। रविवार राजधानी में दिनभर चली बैठक के बाद आज दुर्ग में बैठक ले रहें है। वहीं दोपहर 3 बजे गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में पहुंच भाजपा मंडल की बैठक लेगें। फिलहाल दुर्ग भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ले रहें हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से उन्हें शासन की योजनाओं से मिलने वाले लाभऔर कार्यो में किस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में जानकारी लेने के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी कार्यकार्ताओं से फीडबैक ले रहें हैं। बैठक में बुध से लेकर मंडल तक कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस दौरान रामलाल के साथ राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे, संगठन मंत्री सौदान सिंह, मंत्री रमशीला साहू, प्रदेशाध्यक्षा धरमलाल कौशिक मौजूद हैं।