वायरल

VIDEO, नेता की गुंडई : रास्ता बनाने खेत नहीं देने पर महिलाओं को बेहरमी से पीटा…

उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में सपा विधायक के ब्लॉक प्रमुख के भाई का खुलेआम गुंडई का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि ब्लॉक प्रमुख दीपचंद्र सोनकर अपने साथियों की मदद से महिलाओं को सरेआम दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। इस हमले में एक महिला बुरी तरह घायल भी हुई है जिसकी हालत गंभीर है।

इस मामले को लेकर दीपचंद्र सहित पांच लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया है गया। दीपचंद्र सपा सरकार में मंत्री रहे और विधायक जगदीश सोनकर का छोटा भाई है।

मामला तूल पकडऩे पर प्रशासन भी हरकत में आया है और लापरवाही के लिए चार पुलिस अधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह घटना 14 दिसंबर की है जब ककोरगहना गांव में दीपचंद्र सोनकर ने एक जमीन से जबरन रास्ता बनाने की कोशिश की।

गांव की महिलाओं ने विरोध किया तो सोनकर और उनके साथियों ने महिलाओं की जमकर पिटाई की। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया। जिसमें प्रखंड प्रमुख और उनके साथी खुलेआम महिलाओं की पिटाई करते देखे गए। दीपचंद्र सपा सदस्य हैं और उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

यह भी देखें : थूकने के लिए खोला चलती कार का दरवाजा… टक्कर से बाइकर की मौत 

Back to top button
close