क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर रेलवे स्टेशन में मिला लावारिश बैग…कीमती सामान के साथ नगद बरामद…

रायपुर । राजधानी रायुपर के रेलवे स्टेशन के बैग स्कैनर मशीन के पास स्कैनिंग के वक्त एक व्यक्ति अपना बैग जिसमें उसका कीमती सामान और नगद रखा था जल्दी में भूल कर चला गया। कुछ देर बाद जब जीआरपी ने देखा की बैग लावारिश अवस्था में रखा है।



तो उस बैग की तलाशी ली गई और आरपीएफ. को बैग से एक मंगलसूत्र जिसकी कीमत लगभग 45,000 रुपए और 25,000 रुपए नगद और व्यक्ति का आधार कार्ड बरामद हुआ। जिससे पता चला की बैग लखन कुमार नाम के व्यक्ति का है। रेलवे पुलिस द्वारा स्टेशन पब्लिक अनाउंसमेंट में घोषणा की गई।

यह भी देखें : 

परीक्षा से पहले छात्रा ने की आत्महत्या… पुलिस जांच में जुटी…

Back to top button