
भनपुरी में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से पहले कार मालिक को नीचे से आवाज आई। वह जैसे ही कार से उतरा, देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक शंकरनगर निवासी मोहम्मद एजाज भिंसरा रविवार की दोपहर डेढ़ बजे अपनी स्कोडा कार क्रमांक सीजी 07 एम 5688 लेकर गोल्डन मार्केट के पीछे भनपुरी स्थित अपनी कार्टून, रद्दी के गोदाम गए थे। गोदाम के सामने जैसे ही कार रोकी, अचानक कार के नीचे से शार्ट-सर्किट होने की आवाज आई।
यह सुनकर वे उतरकर देखने लगे तभी अचानक आग की लपटें उठने लगीं और देखते ही देखते तेज हो गई। एजाज ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी। करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक कार खाक हो चुकी थी।
आग लगने से एजाज के पैर व सिर का बाल हल्का झुलस गया और चोट भी आई है। एजाज ने बताया कि अचानक वायर शार्ट होने के कारण कार में आग लगी थी। आग इतनी जल्दी भड़की कि कुछ देर के भीतर ही खाक हो गई।
यह भी देखें :
सर्जिकल स्ट्राइक से सहमा पाकिस्तान…LoC के पास से हटाए आतंकी शिविर!