छत्तीसगढ़वायरल

रायपुर : ATM बदलने का झांसा देकर इस IFS अफसर से ठग लिए एक लाख

रायपुर। वन विभाग मुख्यालय में पदस्थ आईएफएस अफसर पर अपर प्रधान मुख्य वन सरंक्षक अनुप श्रीवास्तव से एटीएम कार्ड बदलने का झांसा देकर एक लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

अफसर ने बताया कि पुराने एटीएम कार्ड को बदलने के नाम से कॉल सेंटर से उनके मोबाइल पर रविवार की सुबह 9 बजे फोन कर ठग गिरोह के सदस्यों ने कहा कि एसबीआई हेड ऑफिस से बोल रहा हूं। आपका एटीएम डेबिट कार्ड पुराना हो गया है। उसे बदला जाना है। 

औपचारिक्ता पूर्ण करने को कहा गया जो भी जानकारी बताई गई उसे पूरा किया गया । लेकिन कुछ समय बाद अफसर के मोबाईल में मैसेज आया और क्रमश: 24999 रुपए,15000 रुपए , 40000 रुपए , 20000 रुपए सहित चार बार में कुल 99999 रुपए मंत्रालय ब्रांच के एसबीआई खाते से निकल गया।

एकांउट से पैसे ट्रांसफर होने के बाद अफसर पुलिस को इस बात की सूचना देते हुए। तत्काल एसबीआई काल सेंटर को कॉल करके डेबिट कार्ड को बंद कराया गया। धोखाधड़ी की रिपोर्ट माना थाना में दर्ज होने के बाद साइबर सेल व क्राइम ब्रांच को मामले की शिकायत की गई है।

यह भी देखे : चौबे कॉलोनी में चाकू अड़ाकर महिला से लूट का प्रयास 

Back to top button
close