छत्तीसगढ़
सुरक्षा पहली प्राथमिकता: अश्विनी लोहानी

रायपुर। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहाणी निरक्षण करने रायपुर स्टेशन पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता, रेलवे में सुधार के साथ-साथ सफाई व्यवस्था में सुधार लाया जा रहा है, विकास पहली प्राथमिकता है, रेलवे को घाटे से उबारने के सवाल पर कहा कि इस मामले में थोड़ा वक्त लगेगा, वहीं यात्रियों को जो खाना दिया जाता है उसमें में भी सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा हैं, स्टेशनों पर चिकित्सकों की नियुक्ति के सवाल पर कहा सब जगह संभव नहीं है फ्सर्ट एंड की व्यवस्था रहती हैं।