खेलकूदछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पहली बार हुआ दिव्यांगजनों के लिए क्रिकेट टीम का गठन

रायपुर। राज्य में पहली बार दिव्यांगजनों के लिए क्रिकेट टीम का गठन किया जा रहा है।प्रदेश की क्रिकेट टीम के चयन के लिए आज राजधानी रायपुर के नज़दीक छेरीखेड़ी स्थित सेवा निकेतन संस्था में सिलेक्शन मैच का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के 96 दिव्यांग खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया । इस सेलेक्शन मैच का शुभारंभ समाज कल्याण विभाग के संचालक डॉ. संजय अलंग ने किया। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि छत्तीसगढ़ में इस तरह की पहल की गई।
छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में जिन 18 खिलाडिय़ों का चयन हुआ है वे हैं- सुनील राव (कप्तान),भूषण किशोर,किशोर कुमार,गोपीचंद,विभीषण ,कुलदीप ,तिलकराम, बहोरन, तामेश्वर,उत्तरा,नरेंद्र साव,हरिश्चन्द्र,जागेश्वर,संतु कोसले, युधिष्ठिर भोई, अशोक कुमार,कमलेश कुमार और पोषण ध्रुव ।
उल्लेखनीय है कि 18 जनवरी को व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगजनों की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छतीसगढ़ की टीम पहली बार हिस्सा लेगी।

Back to top button
close