छत्तीसगढ़

महापौर-आयुक्त ने ली स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक…एन.जी.ओ. शहर को दे रहे है देश में नयी पहचान

रायपुर। समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए नागरिक सुविधाओं को जन सामान्य तक पहुंचाने में जुटे समाज व स्वयंसेवी संस्थाओं से आज महापौर प्रमोद दुबे व नगर निगम कमिश्नर शिव अनंत तायल ने मुलाकात की। उन्होनें सभी संस्थाओं के गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि खेल, शिक्षा, साहित्य, कला संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहरों से जुड़े सभी गतिविधियों व विधाओं को आगे बढ़ाकर युवा, वृद्ध, महिलाओं, दिव्यांगजनों व विशेष समुदाय को सुविधा प्रदान करने स्थानीय प्रतिभा को सामने लाया जाएगा। इस बैठक में सभी से खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 24 फरवरी को आयोजित रायपुर हॉफ मैराथन में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया। बैठक में रायपुर स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक जनसंपर्क आशीष मिश्रा सहित 50 से भी अधिक स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे।



मुख्यालय सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में महापौर दुबे ने स्वयं को भी सामाजिक संस्थाओं से संबद्ध कार्यकर्ता होने व अपने शहर को प्रदूषण मुक्त करने प्रत्येक माह उनके मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले नो व्हीकल डे की चर्चा की। दुबे ने कहा कि तायल जैसे अनुभवी, कर्मठ, संवेदनशील व जमीन से जुड़कर कार्य करने वाले उत्कृष्ट प्रशासनिक अधिकारी के साथ शहर के सामाजिक संस्थाओं का सामूहिक प्रयास आने वाले दिनों में रायपुर को विशेष पहचान देगा। उन्होनें कहा कि शहर की संस्थाएं रायपुर नगर निगम व स्मार्ट सिटी के साथ जुड़कर हर सामाजिक गतिविधियों को पूरी जिम्मेदारी से पूरा कर रहे हैं। उन्होनें सभी से अनुरोध किया कि मोर रायपुर की सराहनीय गतिविधियों को सोशल मीडिया में जरुर पोस्ट करें, जिससे सुदूर शहरों के लोग रायपुर शहर व यहां की वैभवशाली संस्कृति, साहित्य, सोच व नव आयामों को जानकर हमारे शहर के बारे में बेहतर तरीके से अवगत हो सके। आयुक्त तायल ने शहर की स्वच्छता, हरीतिमा युक्त रायपुर, महिला सशक्तीकरण, शिक्षा, रोजगार, सुगम सुव्यवस्थित जीवन शैली के निर्धारण के लिए सभी संस्थाओं से सुझाव भी आमंत्रित किए। उन्होनें कहा कि रायपुुर स्मार्ट सिटी व नगर निगम जन आकांक्षाओं के अनुरुप स्थानीय प्रतिभाओं को साथ लेकर अपनी कार्ययोजना का तेजी से क्रियान्वयन करेगा।

यह भी देखें : 

पुलवामा आतंकी हमला: सामने आया घटना के बाद का VIDEO…जवान फोन पर बता रहा है कैसे हैं हालात…

 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471