Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

छत्तीसगढ़: संविदा शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, यहां निकली भर्ती… इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन…

अम्बिकापुर: जिला शिक्षा अधिकारी आईपी गुप्ता ने बताया है कि उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय देवगढ़, सीतापुर हेतु शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति एवं संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन 26 अगस्त तक आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर के कार्यालय में आमंत्रित किया गया है।



इच्छुक अभ्यर्थी व्याख्याता, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, कम्प्यूटर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल, सहायक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक, सहायक ग्रेड-2, सहायक ग्रेड-3, भृत्य एवं चौकीदार के पद पर आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए सरगुजा जिले के वेबसाईट https://surguja.gov.in/notice_category/recruitment/ पर आवलोकन कर सकते है।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2020/08/ACFrOgAd3KccTepNTFWgTYwRyk5DI_pbI3tZXvmgowgnBlghLLWFJ-kutlTVoS1Qu7lo654DFrATGNnzPLqeY81O6C1Ewjz-kF0XLn_aUNWtnRQCcnYqgAspu0buDTOVJmHYHeG_TXXQFLLWDR-n.pdf”]

Back to top button
close