छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: राजधानी में लगी आग…फ्लेक्स टूटकर हाई लाइन से टकराया…

रायपुर। राजधानी में बीती रात राज टॉकीज के पास बॉम्बे मार्केट में आग लग गई। आज शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। आग के बढऩे से पहले ही दमकल की गाड़ी पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। आग की वजह से इलाके की बिजली काफी देर तक गुल रही।



कल शाम मौसम बदलने के कारण तेज हवा और बारिश हुई। तेज हवा के चलते बॉम्बे मार्केट के पास छत के ऊपर लगे होर्डिंग का फैलक्स फटकर 11 केवी के तार से टकराने से लगी, जिससे तार आपस में सट गए और शार्ट सर्किट हो गया। शार्ट सर्किट से आग लग गई।

यह भी देखें : 

डीकेएस में कर्मचारियों को वेतन नहीं….किया हंगामा…अधीक्षक ने लगाई फटकार कहा होगी एफआईआर

Back to top button