Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

आज बस्तर में राहुल गांधी की जनसभा…किसानों को लौटाएंगे अधिग्रहित जमीन…

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी 16 फरवरी को एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर में आ रहे हैं । यहां भू-अधिकार सम्मेलन में शामिल होंगे। यहां चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के धुरागांव में टाटा कंपनी द्वारा ली गई जमीन को भू-प्रभावितों को वापस करेंगे।

राहुल गांधी करीब 30 भू-प्रभावितों को उनकी जमीन के पट्टे वापस देंगे। धुरागांव की जनसभा में जमीन के दस्तावेजों के साथ वन अधिकार पत्र का भी वितरण का आगाज करेंगे। इसके साथ ही कोंडागांव जिले में लगने वाले मक्का प्रसंस्करण उद्योग का शिलान्यास भी करेंगे।



मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बस्तर में लगभग दो घंटे रहेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक वे विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 12।50 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से एक बजकर 35 बजे धुरागांव के लिए रवाना होंगे।

दो बजे से आयोजित किसान सम्मलेन में पट्टा वितरण करेंगे। धुरागांव में ही कोण्डागांव में स्थापित होने वाले मक्का प्रोसेसिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी तीन बजे धुरागांव से जगदलपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर तीन बजकर 35 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

यह भी देखें : 

बीजेपी ने किया कैंडल मार्च…शहीदों को दी श्रृद्वांजली

Back to top button
close