छत्तीसगढ़

चीफ जस्टिस की डीबी में होगी जनहित याचिका की सुनवाई

हाईकोर्ट के रोस्टर में आंशिक परिवर्तन

बिलासपुर। हाईकोर्ट के रोस्टर में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इसमें चीफ जस्टिस की डीबी में जनहित याचिका में सुनवाई होगी। इसी प्रकार सर्विस मामलों की सुनवाई जस्टिस श्रीवास्तव व जस्टिस कोशी के कोर्ट में होगी। 12 मार्च से लागू हो रहे रोस्टर में सीजे डीबी राधाकृष्णन और जस्टिस शरद कुमार गुप्ता की डीबी में रिट अपील, जनहित याचिका, रिट याचिका, सभी सिविल प्रकरण, बंदीप्रत्यक्षीकरण के मामले की सुनवाई होगी। जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर व जस्टिस संजय अग्रवाल की डीबी में सभी क्रिमनल प्रकरण, कंपनी अपील के मामलों की सुनवाई होगी।


जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा व जस्टिस राम प्रसन्न शर्मा की डीबी में 2010 तक के लंबित क्रिमनल अपील इसमें महिला व बच्चों से संबंधित प्रकरण, आरोपियों के बरी होने के खिलाफ पेश अपील, टैक्स प्रकरण, क्रिमनल कोर्ट अपील के मामले रखे जाएंगे। इसके अलावा 6 एकलपीठ रहेगी। जस्टिस एमएम श्रीवास्तव के कोर्ट में सभी प्रथम अपील, रिट याचिका सर्विस, जस्टिस गौतम भादुड़ी के कोर्ट में चुनाव याचिका, क्रिमनल ट्रांसफर आदेश के मामलों की सुनवाई होगी। जस्टिस संजय के. अग्रवाल के कोर्ट में रिट याचिका क्रिमनल, रिट याचिका टैक्स, जस्टिस पी. सेम कोशी के कोर्ट में रिट याचिका सर्विस, ट्रांसफर याचिका सर्विस मामलों की सुनवाई होगी। जस्टिस आरसीएस सामंत के कोर्ट में क्रिमनल मामलों व जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल के कोर्ट में सिविल मामलों की सुनवाई होगी।

Back to top button
close