देश -विदेश

बेंगलुरू के बार में आग, 5 मरे

बेंगलुरू| बेंगलुरू के एक बार में सोमवार को आग लगने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। बेंगलुरू के पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एम. एन. अनुचेत ने कहा, `के.आर. मार्केट इलाके में स्थित कैलाश बार एंड रेस्टोरेंट में तड़के 2.30-3.00 बजे के बीच आग लग गई, जिसमें इमारत के भूतल पर सो रहे पीड़ितों की जलकर मौत हो गई। सभी पीड़ित रेस्तरां में काम करते थे। अनुचेत ने कहा, `आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया और इसकी जांच की जा रही है। लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। बार के मालिक (आर.वी. दयाशंकर) के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button
close