क्राइमछत्तीसगढ़

दो बच्चों की इंद्रावती में डूबने से मौत, पांच दोस्त गए थे नहाने

रायपुर। पथरागुड़ा में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बच्चे रोज की तरह खेलने गए थे और वहां से इंद्रावती नदी में नहाने गए थे। नहाने के दौरान बच्चे गहराई में चले गए। पानी गहरा होने की वजह से बच्चे डूबने लगे। पांच में से तीन बच्चे बाहर निकल आए, लेकिन दो बच्चे गहरे पानी से बाहर नहीं निकल पाए और डूब गए। डूबने वाले में एक बच्चे का नाम तबरेज खान (14) बताया जा रहा है।

दूसरे की जानकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल पाई थी। बच्चे को खोजने के लिए पहुँची गोताखोरो की टीम के पास ऑक्सीजन सिलेंडर न होने की वजह से खोजबीन में बाधा आ रही है। ऐसा भी बताया जाता है कि उनके पास रस्सी भी नहीं है। हालांकि बच्चे की खोजबीन जारी है, लेकिन पानी गहरा और सुविधा के अभाव में गोताखोर कार्य को ठीक तरह से अंजाम नहीं दे पा रहे हैं।

यहाँ भी देखे – BREAKING NEWS : नाले में डूबने से माँ समेत दो बच्चों की मौत

Back to top button
close