छत्तीसगढ़

नक्सलियों की तर्ज पर दहशत फैलाने गिरोह था सक्रिय…घटनाओं को अंजाम देते के बाद धमकी भरा पत्र फेंकता था…गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार…

अंबिकापुर। नक्सलियों की तर्ज पर बलरामपुर जिले के सरहदी क्षेत्र में लगातार आगजनी कर दशहत फैलाने वाले गिरोह के पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह नक्सलियों के नाम पर घटनाओं को अंजाम देते थे और धमकी भरा पत्र छोड़ थे। आरोपियों ने पिछले दिनों सामरी के राजेंद्रपुर बाक्साइट माइंस और सड़क निर्माण में लगी ठेका कंपनी के वाहनों व मशीनों में आग लगा दी थी।

बलरामपुर एसपी टीआर कोशिमा ने बताया कि यह दल लंबे समय से सरहदी क्षेत्र में नक्सलियों की तर्ज पर वारदातें कर उगाही की कोशिश में था। पुलिस गिरोह को पकडऩे के लिए लगातार कार्य कर रही थी।



मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने गिरोह के सरगना संजन यादव, बालेश्वर यादव सहित झारखंड के लालदेव, चिंमान यादव, संतोष यादव, सतीश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से देसी कट्टे, 19 जिंदा कारतूस, झारखंड में सक्रिय नक्सली संगठन पीएलएफआई का लेटर पैड और अन्य सामान बरामद किया गया है।

हथियारबंद नकाबपोशों ने 3 व 4 जनवरी की रात सामरी में हिंडाल्को के राजेंद्रपुर माइंस में पोकलेन को आग लगा दी थी। वहीं 24व 25 जनवरी की रात को हथियारंबद नकाबपोशों ने सामरी के चटनिया में सड़क निर्माण में लगी ठेका कंपनी के पोकलेन के साथ एक डंपर को फूंक दिया था। यहां कर्मियों से मारपीट करने के साथ ही धमकी भरा पत्र छोड़ा था जो झारखंड के एक प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ के लेटर पैड पर था।

यह भी देखें : 

SEX CD कांड : अदालत में बहस 26 को…

Back to top button
close