Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

पुष्कर सिंह धामी होंगे 11वें मुख्यमंत्री, शाम 5 बजे लेंगे शपथ… पढ़ें उनके छात्र नेता से सीएम बनने तक की कुछ खास बातें…

पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) आज रविवार को उत्तराखंड के नए सीएम (Uttarkhand CM) के तौर पर शपथ लेंगे. धामी को पहले शनिवार को ही शपथ दिलाई जानी थी लेकिन बाद में उनके कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया था. सीएम की शपथ लेने के बाद वे उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री के तौर पर जाने जाएंगे और एक नया इतिहास लिखेंगे. वह आज शाम 5 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे.

मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील के कनालीछीना के रहने वाले धामी का पूरा जीवन उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में ही बीता है. उन्होंने यहीं अपनी शिक्षा ग्रहण की और छात्र राजनीति में प्रवेश किया. वह 45 वर्ष के हैं और शपथ लेते ही राज्य के 11वें मुख्यमंत्री होंगे.

उन्होंने यहीं से 2012 में विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीते. वर्ष 2017 में एक बार फिर वह यहीं से दोबारा चुनाव जीते और विधायक बने. उन्होंने सरकार का हिस्सा बनकर भले ही काम नहीं किया हो लेकिन वह लंबे समय से संगठन के लिए कार्य करते रहे हैं.

उत्तराखंड के नए सीएम के परिवार के बारे में बात करें तो पिता का निधन एक साल पहले ही हो गया था. वह सेना में सूबेदार के पद से रिटायर हुए थे. परिवार में उनके अलावा उनकी मां, पत्नी और दो बेटे हैं.

सीएम पद की रेस में इन दिग्गजों को दी मात
उत्तराखंड के नए सीएम के तौर पर धामी से पहले सतपाल महाराज, त्रिवेंद्र सिंह रावत, धनसिंह रावत समेत कई बड़े दिग्गजों के नाम सामने आ रहे थे लेकिन बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी के नाम की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया. माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने युवा चेहरे पर दांव खेला है.

सीएम पद के लिए घोषणा किए जाने के बाद जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उनके मंत्रिमंडल में सिर्फ पुराने चेहरों को ही जगह दी जाएगी या नए विधायकों को भी शामिल किया जा सकता है तो धामी ने कहा कि इस संबंध में अभी होमवर्क चल रहा है और विचार विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.

जीवन परिचय
नाम- पुष्कर सिंह धामी,
विधानसभा सीट- विधायक खटीमा विधानसभा
पिता का नाम- स्व. शेर सिंह धामी
माता का नाम- विश्ना देवी
पत्नी का नाम- गीता धामी
जन्म तिथि- 16-09-1975
शैक्षिक योग्यता- स्नातकोत्तर, व्यावसायिक- मानव संसाधन प्रबंधन
राजनीतिक पार्टी – भारतीय जनता पार्टी

राजनीतिक सफर
1994-1995 में विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ली, 2001 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के ओएसडी भी रहे. 2005 में भाजयुमों के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए. 2012 में पहली बार विधायक बने, 2013 बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी. धामी 2017 में दोबारा विधायक चुने गए और अब 2021 में प्रदेश के 11 वें मुख्यमंत्री के तौर पर चुने गए.

Back to top button
close