Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई…राजनांदगांव निवासी दो सगे भाईयों की मौत…एक स्कूल का डायरेक्टर तो दूसरा भाई व्यापारी था…चालक की हालत गंभीर…

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद के पास आज सुबह लगभग 10 बजे सडक़ हादसे में दो संगे भाईयों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज स्थानीय महासमुंद के जिला अस्पताल में कराया जा रहा है, जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव से खरियारोड जा रहे राजनांदगांव के भंसाली परिवार के सदस्यों की महासमुंद के पास खल्लारी से लगे ग्राम कुसंरगी नाले के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें सवार तीन लोगों में से दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति जो कार चलाक था उसे गंभीर चोट आई है।



मृतक राजनांदगांव के रहवासी बताए जा रहे है। जिनका नाम गौतम भंसाली और सुशील भंसाली बताया गया है तथा एक अन्य व्यक्ति दिनेश साहू जो कार चला रहा था. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


WP-GROUP

मिली जानकारी के अनुसार गौतम भंसाली राजनांदगांव के युगांतर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर है, तो वहीं सुशील भंसाली इलेक्ट्रॉनिक के व्यापारी है। वे आज सुबह राजनांदगांव से खरियारोड़ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे।

महासमुंद के आगे लगभग 15 किमी दूर पर कुसरंगी नाला के पास कार क्रमांक सीजी 08 एएफ 0650 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें दोनों सगे भाईयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं कार चालक दिनेश साहू को गंभीर चोंटे आई है।

यह भी देखें : 

बैंक ने थमाया 50 पैसे जमा करने का नोटिस…राशि भुगतान करने लोक अदालत पहुंचा फरियादी तो देखते ही रफूचक्कर हो गए अधिकारी…चक्कर पर चक्कर लगाता रहा शख्स…

Back to top button
close