देश -विदेशसियासत

जिग्नेश की दिल्ली रैली पर भी प्रतिबन्ध

नई दिल्ली. गुजरात के दलित नेता और गुजरात की वडगाम सीट से विधायक चुने गए जिग्नेश मेवाणी को मुंबई के बाद अब दिल्ली में भी कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी गई. जिग्नेश मेवाणी की युवा हुंकार रैली एवं जनसभा को दिल्ली पुलिस की मंजूरी नहीं मिली है. मेवाणी और उनके अन्य साथी 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे पार्लियामेंट स्ट्रीट पर एक रैली करने वाले थे. इस कार्यक्रम में दलितों व अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय का मुद्दा उठाया जाना था. मेवाणी ने 1 जनवरी को ही ट्वीट कर इस रैली व जनसभा की जानकारी दी थी. दिल्ली पुलिस ने धारा 144 का हवाला दिया है और 26 जनवरी के मद्देनजर हुंकार रैली व जनसभा करने की अनुमति रद्द कर दी है. मंजूरी ना दिए जाने पर भी अगर रैली की गई, तो कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

Back to top button
close