छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: मंडी के पीछे मिला मानसिक रूप से कमजोर युवक का शव… जाँच में जुटी पुलिस…

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सोमवार को एक युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

युवक की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार था। मामला राजिम थाना क्षेत्र का है।

राजिम थाना प्रभारी संतोष भुआर्य ने बताया कि मंडी के पीछे शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कराई तो पता चला कि वह नावाडीह में रहने वाले नोहर साहू (29) पुत्र गोविंद साहू का था। युवक अपने घर से निकला था, इसके बाद उसका शव मिला है। उसकी नाक से खून बह रहा था।

 

अभी तक की पूछताछ में युवक मानसिक तौर पर बीमार बताया जा रहा है। बहरहाल युवक के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Back to top button
close