छत्तीसगढ़यूथ

राजनांदगांव: सात्विक अग्रवाल ने जिले में ही पढ़ाई कर JEE एडवांस में लहराया परचम

राजनांदगांव। आइआइटी में प्रवेश के लिए आयोजित जेईई एडवांस परीक्षा में जिला के सात्विक अग्रवाल ने 20,512वीं रैंक हासिल की है। सात्विक आइआइटी से आगे की पढ़ाई करना चाहते है।



गंज लाइन, राजनांदगांव निवासी स्वर्गीय रमेश अग्रवाल के पुत्र सात्विक अग्रवाल ने परचम लहरया है। जेईई एडवांस में भौतिकी, रसायन और गणित विषय में 110 अंक हासिल कर देशभर में 20,512वां रैंक प्राप्त किया है।

Back to top button