Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
BIG BREAKING : जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार… हसदेव से बालोद पुलिस ने किया गिरफ्तार…

रायपुर : साधु-संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तारी हुई है. जैन समाज के लोगों में खासी नाराजगी के बाद कार्रवाई की गई है.
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी पुष्टि एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने की है.
हसदेव से बालोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, 25 मई को बालोद के एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा जैन समाज के लोगों पर अभद्र टिप्पणी की गई थी,
समाज के लोगों का यह भी कहना था कि कुछ तथाकथित लोग जातिवाद, क्षेत्रवाद का उन्माद फैलाकर छत्तीसगढ़ की शांति भंग कर रहे हैं. इन पर कड़ी कार्रवाई हो.