क्राइमछत्तीसगढ़

स्कूल जा रही छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म…4 दिनों तक रिश्तेदारों के घर घुमाता रहा…आरोपी की नाबालिग बहन समेत 3 गिरफ्तार…

अंबिकापुर। स्कूल जाते समय हुई अपहृत छात्रा को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी युवक छात्रा को अपहरण के बाद अपने रिश्तेदारों के घर घुमाता रहा। इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म भी किया। आरोपी युवक तो फरार है लेकिन पुलिस ने मामले में सहयोग करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ज्ञात हो कि 4 दिन पूर्व अपनी चचेरी बहन के साथ नाबालिग छात्रा स्कूल जा रही थी। इसी दौरान आरोपी युवक किशोर ने अपने साथी के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया था। छात्रा की खोजबीन के लिए एसपी व आईजी ने 4 टीम गठित की थी। पुलिस की 2 टीम को बाहर भेजा गया था जबकि 2 टीम शहर में तलाश कर रही थी।

इसी बीच पता चला कि आरोपी छात्रा को झारखंड के गुमला जिले के ग्राम शिसई स्थित अपने रिश्तेदार के घर ले गया है। पुलिस झारखंड के गुमला स्थित ग्राम शिसई पहुंची। यहां रिश्तेदार साकिब अंसारी ने बताया कि किशोर यहां आया तो था पर एक दिन बाद छात्रा को लेकर अंबिकापुर चला गया।



पुलिस अंबिकापुर आई तो पता चला कि आरोपी अपनी नबालिग बहन के सहयोग से छात्रा को सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ले गया है। वहां अपनी खाला गीता अग्रवाल के घर पर है। पुलिस प्रतापपुर पहुंची। इस बीच आरोपी को पुलिस के आने की खबर लग गई और वहछात्रा को वहीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने छात्रा को गीता अग्रवाल के घर से बरामद कर लिया है।

आरोपी ने छात्रा का अपहरण कर अपने रिश्तेदार के घर गुमला में रखा था। इस दौरान आरोपी ने छात्रा से दुष्कर्म भी किया। पुलिस फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है। पुलिस ने आरोपी के साथ देने के जुुर्म में साकीब अंसारी, आरोपी की नाबालिग बहन और मौसी गीता अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।

यह भी देखें : 

Instagram पर फल-फूल रहा है ऑनलाइन SEX का कारोबार…न्यूड चैट और फोटोज के लिए ऐसे वसूले जाते हैं पैसे…

Back to top button