छत्तीसगढ़वायरलसियासत

शक्ति प्रदर्शन के साथ 22 को AAP के सभी 18 प्रत्याशी भरेंगे नामांकन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे 90 सीटों पर चुनाव लडऩे जा रही है इसके तहत प्रथम चरण की सभी 18 विधानसभाओं में पूरे दम खम से चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया समन्वयक उचित शर्मा ने बताया कि हमारी पार्टी के सभी 18 प्रत्याशी सामूहिक रूप से जुलूस निकाल कर संबंधित जि़ला मुख्यालय में नामांकन दाखि़ल करेंग।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय की ओर से जगदलपुर में प्रदेश संयोजक डॉ. संकेत ठाकुर , दन्तेवाड़ा में आदिवासी विभाग की प्रदेश प्रमुख सोनी सौरी, कांकेर में प्रदेश सह संगठन मंत्री सूरज उपाध्याय, कोन्डागाँव में व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र दुग्गड़ एवं राजऩांदगाँव में प्रदेश सह संगठन मंत्री रवि मानव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रथम चरण में संपन्न होने जा रहे राजऩांदगाँव तथा बस्तर की सभी 18 सीटों पर पार्टी की मजबूत तैयारी हो रही है जहाँ हमें चमत्कारिक सफलता मिलने वाली है।



शर्मा ने यह भी जानकारी दी कि पार्टी पूरे चुनाव के तकनीकी पक्ष पर भी पूरा ध्यान दे रही है जिसके लिए पार्टी के दिल्ली कार्यालय की तकनीकी एवं विधिक टीम सभी प्रत्याशीयों के नामांकन पत्रों की जाँच का कार्य कर रही है।

यह भी देखें : भाजपा ने जारी की सूची, रमन, बृजमोहन, मूणत, प्रेम प्रकाश, केदार सहित सभी मंत्री दोबारा मैदान में, रामशिला का टिकट कटा, सांसद विक्रम लड़ेंगे चुनाव, नए चेहरों को भी मिला मौका, हारे हुए कुछ फिर प्रत्याशी… 

Back to top button