
कोरबा। आईएएस बनने के लिए भोपाल में रह कर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही कोरबा की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने छात्रा को पहले शादी का झांसा दिया और होटल के कमरे में बुलाकर उसके साथ संबंध बनाता रहा। इतना ही नहीं आरोपी ने उस दौरान छात्रा का एमएमएस भी बना लिया। जब छात्रा ने शादी की बात युवक से की तो युवक गाली गलौच पर उतर आया और छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा। जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय छात्रा इंद्रपुरी स्थित एक गल्र्स हॉस्टल में रहती है। वह कोरबा छत्तीसगढ़ की रहने वाली है और पिछले नौ साल से भोपाल में रह रही है। पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्तमान में वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर रही है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि करीब 2 साल पहले उसकी दोस्ती हॉस्टल के सामने रहने वाले ऋ षभ साहू से हुई थी।
ऋ षभ होशंगाबाद रोड स्थित एक शापिंग मॉल में काम करता है। दोनों की दोस्ती कुछ ही दिनों में प्रेम में बदल गई और वे एक साथ-घूमने फि रने लगे। एमपी नगर पुलिस के मुताबिक पिछले साल 1 मई 2017 को ऋ षभ साहू युवती को लेकर एमपी नगर स्थित एक होटल पहुंचा। यहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद से वह लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। युवती जब उससे शादी की बात करती तो वह टाल देता था। पिछले महीने युवती ने ऋ षभ पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने गाली-गलौच कर दी। इसकी शिकायत पीडि़ता ने पिपलानी पुलिस से की थी। इसके बाद भी जब वह शादी के लिए तैयार नहीं हुआ तो पीडि़ता ने एमपी नगर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसे पकडऩे की बात कर रही है।
यह भी देखे – रेप और चाइल्ड पॉर्न विडियो के लिए सुको ने फेसबुक-गूगल पर लगाया 1 लाख का जुर्माना