छत्तीसगढ़सियासत

नीरज कुंदन बने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष…छात्र संगठन होगा मजबूत…राहुल गांधी ने जारी किया नियुक्ति आदेश

रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे नीरज कुंदन। राहुल गांधी लोकसभा चुनाव को करीब देखते हुए व छात्र संगठन के हित को ध्यान में रखते हुए यह नियुक्ति की गई हैं। छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव भावेश शुक्ला ने कहा कि कुंदन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से छात्र संगठन के कार्यो में अब और तेजी आएगी।



आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तो बनाई ही जा रही है वहीं नरीज कुंदन के मार्गदर्शन में प्रदेश में एनएसयूआई हमेशा की तहर बेहतर से बेहतर कार्य करने का प्रयास करेगी और लोकसभा में 11 सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराएंगे। वही एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के पूर्व नीरज कुंदन को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जो जिम्मेदारी दी गई हैं वो छात्र संगठन में मजबूती लाने और लोकसभा में संगठन को नई जिम्मेदारी के साथ बेहतर कार्य करने के लिए मार्गदर्शन देंगें।

यह भी देखें : मण्डी बोर्ड में रिक्त पदों पर भर्ती आदेश फर्जी…संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध थाने में दर्ज होगा एफआईआर…रिक्त पदों को भरे जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन 

Back to top button
close