क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

मंदसौर गैंगरेप पीड़ित बच्ची मामला: फोटो खींचकर वायरल करने वाली नर्स गिरफ्तार, केस दर्ज, पूछताछ जारी

इंदौर। मंदसौर गैंगरेप सर्वायवर बच्ची की फोटो खींचने वाली नर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। पहचान उजागर करने वाली नर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। इंदौर के एमवाय अस्पताल की नर्स रमा कुशवाह के खिलाफ आईटी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर किया गया है। मंदसौर में पिछले हफ्ते गैंगरेप की शिकार बच्ची इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती है। बुधवार रात बच्ची सो रही थी उस दौरान नर्स ने बच्ची की फोटो खींचकर उसे वायरल कर दिया था।



उसे फोटो खींचते हुए एक अधिकारी ने देख लिया। आला अफसरों को शिकायत मिलते ही नर्स को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस नर्स से पूछताछ कर रही है। इन सब के बीच एमवाय अस्पताल ने बच्ची का मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की हालत में लगातार सुधार हो रहा है।

यह भी देखें : मंदसौर गैंगरेप: पीडि़त पिता ने कहा-मुआवजा नहीं, रेपिस्ट को दो फांसी

Back to top button
close