छत्तीसगढ़

पुलिस-नक्सली मुठभेड़…मंत्री कवासी ने कहा फर्जी…गृहमंत्री का कहना मारे गए नक्सली ईनामी…एसपी ने कहा सिर्फ 2 पर था ईनाम

रायपुर। बीजापुर में हुए नक्सली हमला का मामला अब तुल पकड़ते जा रहा हैं। विगत दिनों मारे गए दस नक्सलियों को निर्दोश बताया जा रहा था। वहीं पुलिस ने इन लोगों को नक्सली बताया हैं। इस मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान दिया था कि मारे गए लोगों में कोई निर्दोश नहीं है बल्कि सभी के ऊपर ईनाम था।



लेकिन सुकमा पुलिस अधीक्षक की माने तो सिर्फ दो नक्सलियों के ऊपर ईनाम था। वहीं भूपेश सरकार के मंत्री कवासी लखमा ने ही इस मुठभेड़ को फर्जी बताया हैं। इस पूरे मामलें में गृहमंत्री कटघरे में नजर आ रहें हैं या फिर यू कहें प्रशासन से सरकार का अब तक तालमेल नहीं बैठ पा रहा हैं।

यह भी देखें : कानून व्यवस्था बिगडऩे से आपराधिक मामलों में हुआ इजाफा…विधानसभा में संभागवार रिपोर्ट में हुआ खुलासा… 

Back to top button
close