छत्तीसगढ़

कोल्ड स्टोरजों को 500 करोड़ का फायदा पहुंचाया गया : डे

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि वर्ष 2004-2017 के मध्य 222804 अनुज्ञा पत्र रायपुर कृषि उपज मंडी ने काटे, इन अनुज्ञा पत्र से एक भी रुपये की राजस्व की प्राप्ति मंडी को नहीं हुई। इसके बाद इसकी शिकायत संजीव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय से की। जिसे प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान में लेकर राज्य शासन को पत्र भेजा तत्प्रश्चात राज्य शासन ने इस पर रायपुर मंडी को पत्र लिखा।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने आरोप लगाते हुये कहा कि राजस्व की चोरी मंत्री, आलाअधिकारी के संरक्षण में रायपुर मंडी ने किया। उन्होंने जानकारी दी कि आज प्रश्न काल में विधायक अमित जोगी ने भी इस मुद्दे को उठाया। इस पर जोगी कांग्रेस से जुड़े विधायक अमित जोगी, सियाराम साहू, आर के राय ने 500 करोड़ के भ्रष्टाचार की जाँच की मांग की एवं सदन से किया वाकआउट कर दिया।

Back to top button
close