छत्तीसगढ़

रायपुर: पटरियों का आधुनिकीकरण…लंबी दूरी की कुछ टे्रनें रद्द…गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर 28 तक रहेगी रद्द…

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत संरक्षा से संबंधित आधुनिकीकरण कार्य के लिए कुछ टे्रनें प्रभावित रहेगी। इधर कुछ टे्रनों को रद्द कर दिया गया है।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि दक्षिाण पूर्व रेलवे के अंतर्गत विभिन्न सेक्शनों में संरक्षा से संबंधित एवं आधुनिकीकरण का कार्य 9 फरवरी से प्रारंभ हो गई है।

इसके फलस्वरूप कुछ गाडिय़ों का परिचालन रद्द किया गया है। 9 फरवरी से 28 फरवरी तक झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है, इसी तरह 10 फरवरी से गोंदिया से झारसुगुड़ा जाने वाली पैसेंजर टे्रन को रद्द किया गया है।



टाटानगर से कुर्ला तक चलने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस को इस माह के 14, 17, 21, 24 एवं 28 फरवरी को रद्द किया गया है। वहीं कुर्ला से निकलने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस 16, 19, 23 एवं 26 फरवरी एवं 02 मार्च को रद्द किया गया है।
इसी तरह नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस इस माह के 18, 25 फरवरी को तथा सांतरागाछी से छूटने वाली नांदेड़ एक्सप्रेस आज 13 फरवरी के साथ ही 20 व 27 फरवरी को रद्द रहेगी। वहीं हावड़ा से मुंबई चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी 15 एवं 22 फरवरी को तथा मुंबई से हावड़ा के लिए छूटने वाली एक्सप्रेस 17 एवं 24 फरवरी को रद्द रहेगी।

यह भी देखें : 

दर्दनाक सड़क हादसा…एक ही गांव के चार युवकों की मौत…

Back to top button
close