छत्तीसगढ़
हफ्ते में दो दिन जगमगाएगा व्हाइट हाउस

रायपुर। छत्तीसगढ़ का व्हाइट हाउस अब हफ्ते में दो दिन जगमगाएगा । स्मार्ट सिटी को मूर्त रूप देने की पहल के रूप में इसे देखा जा सकता हंै। नगर निगम का कहना है कि भवन शहर के बीचो-बीच स्थित हैं और इसके सामने गार्डन भी है, जहां लोग घूमने आते है ऐसे में शहरवासियों को नगर निगम भवन सुंदर दिखे इसके लिए यह पहल की जा रही हैं। निगम कमिश्नर रजत बंसल के अनुसार शनिवार और रविवार को अवकाश होता है इस वजह से शहर में लोग परिवार सहित घूमने निकलते हैं। ऐसे में निगम का भवन अगर जगमगाएगा तो यह लोगों को आकर्षित करेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए बिल्डिंग में रोशनी की जा रही हैं। इसके अलावा आसपास के पेड़ और डिवाइडर में भी लाइट लगाई गई है।