Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : निजी स्कूलों की फीस विनियमन के लिए सरकार ने गठित की मंत्रिपरिषद की उपसमिति…ये बनाए गए सदस्य….

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में संचालित अशासकीय/निजी शालाओं की फीस विनियमन के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार कर अपनी अनुशंसा देने के लिए तीन सदस्यीय मंत्रिपरिषद उप समिति का गठन किया गया है।

स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। मंत्रिपरिषद की इस उप समिति में लोक निर्माण तथा गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू और कृषि तथा जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे को सदस्य बनाया गया है।

राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज मंत्रालय से इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के भारसाधक सचिव इस समिति के सदस्य सचिव होंगे। समिति अपनी अनुशंसाएं मंत्रिपरिषद के समक्ष प्रस्तुत करेगी।

Back to top button