देश -विदेश
कोयला खदान धंसी, 4 की मौत

बैतूल। मध्य प्रदेश के पाथाखेड़ा कोयला खदान क्षेत्र में खदान धसकने से बड़ा हादसा हो गया। इससे चार महिलाओं की मौत हो गई है। कुछ के घायल भी हुए है। घायलों पाथाखेड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बन्द पड़ी खदान में कोयला चोरी करने घुसे थे और अचानक खदान धसक गया। पाथाखेड़ा में खुलेआम खदानों से कोयला चोरी हो रहा है और जान जोखिम में डालकर लोग बन्द पड़ी खदानों में घुस रहे थे, लेकिन प्रबन्धन ने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया।