क्राइमवायरल

इससे शातिर चोरनी नहीं देखी होगी… सबके सामने चुरा लिया पर्स किसी को पता भी ना चला… देखें VIDEO…

सोशल मीडिया आज के दौर में एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर रोज बड़ी तादाद में वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. हालांकि इनमें कुछ इतने मजेदार होते हैं कि हंसी नहीं रुकती है तो कभी ये प्लेटफॉर्म बहुत कुछ सिखा जाता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो एक चोरनी से जुड़ा है जो दर्जनों लोगों के सामने महिला का पर्स चुरा ले गई और किसी को पता तक ना चला है.

चोरी के लिए चोरनी ने लगाया तगड़ा जुगाड़
सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि एक महिला बिल भुगतान के लिए कैश काउंटर पर खड़ी है. तभी एक शातिर चोरनी भी उसके पास पहुंच गई. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है वो किसी को भी चौंका देगा. देख सकते हैं कि चोरनी महिला के पास आ खड़ी हुई है और खुद भी बिल भुगतान का नाटक करने लगी. वो भीड़ होने का फायदा उठाकर बार-बार महिला से टकराने लगी. उसने चंद सेकंड में भांप लिया कि महिला के बैग में नोटों से भरा पर्स है.

देख सकते हैं कि चोरनी एक-दो बार महिला से टकराई और अगले ही सेकंड उसके बैग से पर्स साफ कर दिया. चोरी की घटना को अंजाम देककर चोरनी तुरंत वहां से खिसक गई. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

वीडियो सिखाता है कि कौन कब कहां से आकर चोरी की घटना का अंजाम दे जाए, कोई नहीं जानता है. इसलिए सदैव सावधान रहने की जरुरत है. वीडियो इंस्टाग्राम पर giedde नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो को अभी तक हजारों लाइक व्यूज मिल चुके हैं. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Back to top button
close