छत्तीसगढ़स्लाइडर

दुर्ग-जगदलपुर, एलटीटी टाटा एक्सप्रेस और फिरोजपुर से दुर्ग आने वाली ट्रेनें आज रद्द…पटरियों में मरम्म के चलते ब्लॉक…

रायपुर। पटरियों में मरम्म किए जाने के कारण ब्लॉक शुरू हो गया। इस वजह से कल कई ट्रेनें विलंब से पहुंची। वहीं जगदलपुर से दुर्ग आने वाली ट्रेन रद कर दी गई थीं। मंगलवार को दुर्ग से जगदलपुर जाने वाली ट्रेन रद रहेंगी। इसी प्रकार एलटीटी टाटा एक्सप्रेस और फिरोजपुर से दुर्ग आने वाली ट्रेनें रद रहेंगी।

संबलपुर रेलवे मंडल स्थित टिटलागढ़ और विशाखापट्टनम के बीच सोमवार से पटरियों का काम शुरू कर दिया गया है। इस कारण ब्लॉक शुरू हो गया है। इस वजह से करीब पांच ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंचीं। मंगलवार को दुर्ग से जगदलपुर ट्रेन रद रहेगी। एलटीटी टाटा एक्सप्रेस रद रहेगी और फिरोजपुर से दुर्ग आने वाली ट्रेन 12 को रद रहेगी।

चांपा में तीसरी लाइन का काम चल रहा है, इसलिए अप लाइन से आने वाली ज्यादातर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से रायपुर पहुंची। जिसमें सारनाथ एक्सप्रेस रोज की तरह सोमवार को भी पांच घंटा, मुंबई-हावड़ा साढ़े तीन घंटा, नवतनवा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटा, हावड़ा अमहमदाबाद ढाई घंटा, संपर्क क्रांति एक घंटा, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस तीन घंटा देरी से रायपुर पहुंची। ट्रेनों के विलंब होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।



इतनी ट्रेनें 31 मार्च एक अप्रैल तक रहेंगी रद

विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर 31 मार्च

रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर एक अप्रैल

विशाखापट्टनम-दुर्ग पैसेंजर 31 मार्च

दुर्ग-विशाखापट्टनम पैसेंजर एक अप्रैल

टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर 31 मार्च

रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर एक अप्रैल

टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर 31 मार्च

बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर 31 मार्च

रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू 31 मार्च

डोंगरगढ़-रायपुर मेमू एक अप्रैल

गोंदिया-इतवारी मेमू 31 मार्च

इतवारी-गोंदिया मेमू 31 मार्च

शहडोल-अंबिकापुर मेमू 31 मार्च

अंबिकापुर-शहडोल मेमू 31 मार्च

रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू 31 मार्च

डोंगरगढ़-रायपुर मेमू एक अप्रैल

बिलासपुर-गेवरारोड मेमू 31 मार्च

गेवरारोड-बिलासपुर मेमू 31 मार्च

बिलासपुर-गेवरारोड मेमू 31 मार्च

गेवरारोड-बिलासपुर मेमू 31 मार्च

रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर 31 मार्च

गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर एक अप्रैल

बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 31 मार्च

रायगढ़-बिलासपुर मेमू 31 मार्च

यह भी देखें : 

रायपुर: शास्त्री चौक से जयस्तंभ सड़क रात्रि में एक माह के लिए वन-वे…स्काईवॉक गर्डर लांचिंग का कार्य शुरू…

Back to top button
close