Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

16 साल के लड़के ने ‘अल्लाहू अकबर’ चिल्लाते हुए पुलिसवाले को मारा चाकू…

मॉस्को. फ्रांस (France Church Attack) और सऊदी अरब के बाद अब रूस (Russia) में भी एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक 16 वर्षीय युवक ने ‘अल्लाहू अकबर’ (Allahu Akbar) चिल्लाते हुए पुलिसवाले को चाकू मार दिया. इस लड़के ने पुलिसवाले पर 3 बार चाक़ू से वार किये जिसके बाद उसके साथी पुलिसवाले ने लड़के को गोली मार दी.

इस लड़के की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी. इससे पहले सऊदी अरब से खबर आई है कि फ्रांस के कॉन्सुलेट के बाहर गार्ड को चाकू मार दिया गया. गुरुवार को फ्रांस के नीसे में एक ट्यूनीशियाई हमलावर ने तीन लोगों को मार दिया था.



रूसी समाचार एजेंसी Interfax के मुताबिक ये युवक चाकू और पेट्रोल बम से लैस था. इसने पुलिसवाले पर पीछे से तीन घातक वार किये. ये घटना रूस के कुक्मोर शहर की बताई जा रही है. रूस का ये इलाका मुस्लिम बहुल है और यहां भी फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था. रूस की जांच एजेंसी ने इस घटना को आतंकवादी हमला करार दिया है और इससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि चाक़ू से वार करने से पहले युवक जोर से ‘अल्लाहू अकबर’ चिल्लाया था. इस लड़के ने पुलिसवालों को ‘काफिर’ भी कहा था. जांच में सामने आया है कि ये युवक पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग में आग लगाने के इरादे से आया था. घायल पुलिसवाले को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

Back to top button
close