जिला स्तरीय खेलकूद व बौद्धिक समारोह का हुआ शुभारंभ

कोंडागांव। नगर में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिला स्तरीय खेलकूद और बौद्धिक समारोह का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर डिप्टी कलेक्टर आस्था राजपूत, शिक्षण समिति अध्यक्ष मनोज जैन, विभाग समन्यवयक रामकुमार साहू, नवीन संचेती, प्रेमराज चोपड़ा, प्राचार्य वासुदेव साहू, प्रधानाचार्य सनउ राम मरकाम उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभाग समन्यवयक रामकुमार साहू ने खेल प्रतिवेंदन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष व मुख्य अतिथि ने खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर आस्था राजपूत द्वारा ध्वजारोहण व शपथ ग्रहण कर करवाया गया। प्रथम दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ आस्था राजपूत ने गोला फेंककर किया। जानकारी हो, आस्था राजपूत सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंगोली की पूर्व छात्रा रही है। छात्र जीवन के समय में बौद्धिक व खेलकूद के क्षेत्र मे इनका उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। इस कार्यक्रम में कुल 6 विद्यालय के 76 भैया, 80 बहन, 13 संरक्षक आचार्य-दीदीयां, 10 निर्णायक व स्थानीय विद्यालय के समस्त आचार्य, दीदीयां, कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी देखें : शिक्षा विभाग की नई भर्ती,पदोन्नति नियम तैयार…जल्द होगा दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षकों का संविलियन…जारी होगा राजपत्र