देश -विदेश

लालू को ओपन जेल में मिलेगा RO वाटर, किचन और अटैच्ड बाथरूम वाला कॉटेज

हजारीबाग. चारा घोटाले के दूसरे मामले में 3.5 साल की सजा के ऐलान के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रांची के बिरसा मुंडा जेल से शिफ्ट करके हजारीबाग के ओपन जेल में भेजने की तैयारी शुरू हो गई है. गौरतलब है कि सजा के ऐलान के वक्त विशेष सीबीआई जज शिवपाल सिंह ने ओपन जेल भेजने की अनुशंसा की थी. दरअसल, सभी दोषी उम्रदराज़ हैं, इसलिए उन्हें बिरसा मुंडा जेल से शिफ्ट करके रांची के ओपन जेल में भेज देना चाहिए. जहां उन्हें कुछ ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध हो सकती हैं. हजारीबाग स्थित ओपन जेल का उद्घाटन 2013 नवंबर में हुआ था. इस जेल में 100 कॉटेज हैं. हर कॉटेज में किचन और अटैच्ड बाथरूम की सुविधा उपलब्ध है. कुल मिलाकर यहां 100 कैदी अपनी पत्नी और एक छोटे बच्चे के साथ रह सकते हैं. खास बात यह भी है कि हर एक कॉटेज में पीने के साफ पानी के लिए एक्वागार्ड भी लगा हुआ है.

Back to top button
close