
रायपुर। राजधानी के जोरा स्थित कृषि महाविद्यालय के सामने बीती रात को एक चलती कार में आग लग गई। कार चालक युवक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। बताया गया कि कार चालक नितेश कुमार पांडे भिलाई से रायपुर एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने आ रहे थे। नितेश कुमार पांडे बीएसएनएल में अधिकारी हैं।
यह भी देखें : छत्तीसगढ़: दरभा में ट्रैक्टर ट्राली पलटी…5 की मौत…कई घायल https://thekhabrilal.com/?p=58375