Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
दिल्ली से लौटे CM…डीजी गुप्ता और एसपी सिंह के निलंबन कर बोले…जो कूट रचना कर सबूतों से छेड़छाड़ करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से लौटने के बाद पत्रकारों से चर्चा करेत हुए नान घोटाले में निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता और नारायणपुर एसपी रजनेश सिंह के संबंध में कहा कि जो कूट रचना करे हैं, सबूतों से छेड़छाड़ करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और हुई है। यह बहुत गंभीर मामला है, निजता का हनन का मामला है और जो पहले सुनने में आ रहा था वह दिखाई भी दे रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर में दिल्ली से रायपुर पहुंचे। सीएम बघेल दिल्ली में आयोजित बैठक में शामिल होने गए थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पहले प्रभारी महामंत्री की बैठक थी। उसके बाद पीसीसी अध्यक्ष और सीएलपी लीडर की बैठक ली। छत्तीसगढ़ के सभी 11 से 11 लोकसभा सीट जीतना हमारा प्रयास रहेगा।