Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: डीजी मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह निलंबित…गुरुवार को EOW ने दर्ज की थी FIR…

रायपुर। प्रदेश सरकार ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डीजी मुकेश गुप्ता और एसपी नारायणपुर रजनेश सिंह को निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों पर नान घोटाला मामले की जांच गलत ढंग से करने, अवैध तरीके से फोन टैपिंग कराने, झूठे साक्ष्य गढ़ते हुए अपराधिक षडय़ंत्र, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का आरोप है। गुरुवार की देर रात ही ईओडब्ल्यू ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही दोनों अधिकारियों पर निलंबन की तलवार लटक रही थी।
मुकेश गुप्ता छत्तीसगढ़ सरकार में डीजी पद पर पदस्थ हैं। वे निलंबित होने वाले प्रदेश के दूसरे आईपीएस हैं, इसके पहले बस्तर एसपी मयंक श्रीवास्तव का निलंबन हो चुका है।
ज्ञात हो कि मुकेश गुप्ता के ईओडब्ल्यू में पदस्थापना के कुछ महीनों बाद ही नागरिक आपूर्ति निगम (नान) में छापा मारा गया था। मुकेश गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर जांच की दिशा बदली। कई बड़े चेहरों को बचाने का काम किया। उस दौरान रजनेश सिंह ईओडब्ल्यू में एसपी के रूप में काम देख रहे थे।

Back to top button