Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

नान घोटाला: अनिल टुटेजा ने अतिरिक्त दस्तावेज प्रस्तुत करने हाईकोर्ट से मांगा समय…याचिका पर 4 सप्ताह के बाद होगी सुनवाई…

रायपुर। नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाला मामले के आरोपी आईएएस एवं तत्कालीन नान एमडी अनिल टूटेजा ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की जानकारी देते हुए हाईकोर्ट से कुछ अतिरिक्त दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा है। अब अनिल टुटेजा की याचिका पर 4 सप्ताह के बाद सुनवाई होगी।

नान घोटाला मामले में रायपुर के ईओडब्ल्यू ने चालान पेश किया था। जहां स्पेशल कोर्ट ने अनिल टुटेजा के जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। अब अनिल टुटेजा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर किया है। इसके अलावा हाईकोर्ट में पहले से ही कई लोगों ने मामले की स्वतंत्र एजेंसी से जांच करने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर कर रखा है।

गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के रायपुर स्थित मुख्यालय समेत आसपास के जिलों में पदस्थ करीब डेढ़ दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों के दफ्तरों और आवास पर एसीबी और ईओडब्ल्यू ने 12 फरवरी 2015 को एक साथ छापेमारी की। इस दौरान कुल 3 करोड़ से ज्यादा नगद बरामद हुए था। करीब सभी अधिकारी-कर्मचारी से लाखों रुपए नगद, संपत्ति, एफडी, बीमा समेत अन्य दस्तावेज भी जब्त किए गए थे।

मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए 27 लोगों को आरोपी बनाया गया था. जांच के बाद इसमें से 16 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट प्रस्तुत की गई. इस कार्रवाई के दौरान अनिल टुटेजा नान के एमडी थे. फिर अनिल टुटेजा के खिलाफ पूरक चालान प्रस्तुत किया गया. फिर उन्होने रायपुर के कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया.

Back to top button