Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अंतागढ़ टेपकांड: पुनीत गुप्ता ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका…सोमवार को होगी सुनवाई…

रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में राजधानी रायपुर में अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने का बाद अब डॉ. पुनीत गुप्ता हाईकोर्ट पहुंच गए हैृं।

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। अंतागढ़ टेपकांड मामले में एसआईटी बनाने और अपने ऊपर हुए एफआईआर के खिलाफ उन्होंने ये याचिका लगाई है।

याचिका में राज्य सरकार के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डीजीपी और किरणमयी नायक को अपना पक्षकार बनाया है। डॉ.पुनीत गुप्ता की याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी। मंतूराम पवार की याचिका पर भी सुनवाई सोमवार को ही होगी।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, अमित जोगी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता, भाजपा नेता मंतूराम पवार और पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

रायपुर के पंडरी थाने में कांग्रेस नेत्री डॉ. किरणमयी नायक के आवेदन पर 420 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस रजिस्टर किया गया है। इसके बाद डॉ. पुनीत गुप्ता और मंतूराम पवार ने अग्रीम जमानत के लिए याचिका लगाई थी जिसे कोर्ट ने खारीज कर दिया था।

Back to top button