दंगा और दंगाइयों पर हो कड़ी कार्रवाई: गृहमंत्री

ग्वालियर। डीजी कांफेंस को संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दंगों और दंगाईयों से सख्त से निपटना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी ढांचे बरकरार हैं और पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर के युवाओं को भारत के खिलाफ उकसा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में प्रशिक्षण शिविर, लांच पैड और संचार स्टेशनों के रूप में आतंकी ढांचे बरकरार हैं। आतंकवाद के लिए हर तरह से मदद कर रहा है गृह मंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के लिए वित्तीय मदद सहित सभी तरह की मदद उपलब्ध कराने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर के युवाओं को भारत के विरुद्ध भड़काया जा रहा है। सिंह ने कहा कि क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा की जाने वाली हिंसा में कमी आई है। गृहमंत्री ने कहा कि देश में सांप्रदायिक हिंसा में मामूली वृद्धि हुई है और शीर्ष पुलिस अधिकारियों को इस तरह की घटनाओं और धार्मिक स्थानों के अपवित्रीकरण के मामले में सख्ती से निपटने का निर्देश दिया।