देश -विदेश

सुप्रीम कोर्ट ने जजों की पत्रवार्ता के बाद बुलाई आपात बैठक

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चार जजों के पत्रवार्ता के बाद उनकी समस्याओं और मौजूदा संकट पर बात करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के बार एसोसिएशन ने शनिवार को मीटिंग बुलाई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब एससी के न्यायाधीशों ने न्यायपालिका की खामियों की शिकायत लेकर मीडिया के सामने आए और अपनी शिकायत गिनाई। वरिष्ठ वकील इसे न्यायपालिका और लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बता रहा हैं। वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम ने कहा कि जजों का यह कदम न्यायपालिका के लिए काला दिन है। निकम ने कहा कि जजों को अपनी शिकायतों रखने के लिए प्रेस कांफ्रेंस के अलावा कोई और रास्ता अपनाना चाहिए था।

Back to top button
close