छत्तीसगढ़

गोंगपा से हीरा सिंह मरकाम लडेंगें चुनाव…मंडला लोकसभा से उम्मीदवारी तय…छ.ग.-म.प्र में उतारेंगें प्रत्याशी

रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर गोंगपा पार्टी ने भी तैयारी शुरू कर दी हैं। छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश में अपने प्रत्याशियों को उतारने की रणनीती बना ली हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरा सिंह मरकाम ने मध्यप्रदेश के मंडल लोकसभा से चुनाव लडऩे का ऐलान भी कर दिया हैं।



वहीं प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारो को उतारने का प्रयास करेंगें। लेकिन फिलहाल यह तय नहीं हो पाया है कि कौन-कौन सी सीटों पर गोंगपा अपने प्रत्याशियों को उतारेगी। पार्टी अध्यक्ष हीरा सिंह मरकाम तालीपानाखार से विधानसभा चुनाव लड़े थे।

यह भी देखें : बजट पर पूर्व CM रमन ने कहा…70 वादे कर सरकार में आए कांग्रेस ने सभी वर्गों को छला…नारा देने वाले ही भूले नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी को… 

Back to top button