Breaking Newsछत्तीसगढ़

आपरेशन थिएटर में डाक्टर की हार्टअटैक से मौत…

जांजगीर-चांपा । जांजगीर-चांपा जिला अस्‍पताल के आपरेशन थिएटर में मरीज का इलाज करते डाक्टर की हार्टअटैक आने से मौत हो गई।

 

खबरों के अनुसार जिला अस्पताल के आपरेशन थिएटर में मरीज का इलाज करते डाक्टर शोभाराम बंजारे को हार्ट अटैक आ गया और मौके पर ही डाक्टर की मौत हो गई।

 

जिस वक्त यह घटना हुई, डाक्टर शोभाराम बंजारे, गर्भवती महिला का इलाज कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई।

 

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा अनिल जगत ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्ग जिले के रहने वाले डाक्टर शोभाराम बंजारे, पिछले साढ़े 3 साल से रिटायरमेंट के बाद संविदा पर जिला अस्पताल जांजगीर में कार्यरत थे।

 

रात 8 बजे वे आपरेशन थिएटर में गर्भवती महिला का इलाज कर रहे थे, तभी उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और डाक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।

 

घटना के बाद परिजन को सूचना दी गई है। सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Back to top button
close