Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

UAE से अवैध सोना लाने के शक में पकड़े गए क्रुणाल पंड्या… मुंबई एयरपोर्ट पर DRI ने रोका…

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा करने वाले ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को मुंबई एयरपोर्ट पर अवैध सोना लाने के आरोप में रोका गया. क्रुणाल पंड्या पर आरोप है कि वो यूएई से तय सीमा से ज्यादा सोना लेकर आए.

साथ ही उनके पास से कुछ कीमती सामान भी मिला है. क्रुणाल पंड्या को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस के अधिकारियों ने रोका. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक फिलहाल कस्टम के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.



पंड्या परिवार को है गोल्ड का शौक
बता दें क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बड़े भाई हैं. दोनों ही भाइयों को गोल्ड ज्वेलरी का शौक है. क्रुणाल पंड्या अपनी पत्नी पंखुड़ी के साथ दुबई गए थे. वहीं हार्दिक पंड्या दुबई से ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गए.

बता दें अरब देशों में सोने का दाम काफी कम होता है और अधिकतर लोग वहां सोने की खरीदारी करते हैं. बता दें विदेश से सोना भारत लाने के लिए दो नियम हैं. पुरुष यात्री 20 ग्राम वहीं महिलाएं अपने साथ 40 ग्राम सोना वापसी में ला सकती हैं. एक किलो तक सोना लाने के लिए तकरीबन 12.5 फीसदी सीमा शुल्क का भुगतान करना होता है.

जबकि कम समय के लिए विदेश गए व्यक्ति को सोने पर 38 फीसदी और छह महीने बाद वापस आने पर अतिरिक्त सोने के लिए तकरीबन 14 फीसदी सीमा शुल्क देना होता है.

Back to top button