छत्तीसगढ़सियासत

दावेदारी छोड़कर पार्टी हित मे काम करें: रामलाल

रायपुर। विधानसभा चुनाव को करीब देखते हुए राष्ट्रीय दलों के प्रमुख पदाधिकारी छत्तीसगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित संगठन की बैठक ले रहें। इसी कड़ी में तीन दिवसीय प्रवास पर राजधानी पहुंचे राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल ने रविवार को भाजपा पदाधिकारियों और मोर्चा प्रकोष्ठों की मैराथन बैठक ली। बैठक में उन्होंने विगत 3 माह के फीडबैक के साथ ही आने वाले तीन माह के कार्य योजना पर कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे हैं।
रामलाल ने पहली बैठक निगम- मंडल के अध्यक्षों की ली, उसके बाद दूसरी बैठक प्रदेश पदाधिकारियों और जिला प्रभारियों की, तीसरी मोर्चा प्रकोष्ठों की और चौथी बैठक विभाग प्रकल्पों की बैठक लेंग।
निगम-मंडल अध्यक्षों की बैठक में उन्होंने टिकट दावेदारों को स्पष्ट कह दिया है कि दावेदारी छोड़कर पार्टी हित मे काम करें। जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क में रहें। उन्होंने नेताओं को पार्टी प्रथम का संकल्प दिलाया। उन्होंने निगम-मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे जिलों का दौरा करें और सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी संगठन को साथ लेकर चलें।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, राज्यसभा सदस्य राम विचार नेताम सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहें।

Back to top button
close