
रायपुर। राजधानी में यातायात का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा हैं। लोग रेड लाईट सिंगनल पर भी नहीं रूक रहे हैं। नियमों को अनदेखी कर लोग आगे निकलने की होड़ में सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं।
आज देर शाम खमतरई व्यास तालाब के पास हुई दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि बिलापुर की ओर से आ रही ट्रक ने बाईक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी तीन लोग वहीं ढेर हो गए।



यह भी देखें : DGP डी.एम अवस्थी ने कहा.. 200 DRG के जवानों ने ऑपरेशन को दिया अंजाम…बताया 2019 की सबसे बड़ी सफलता





